सिलीगुड़ी , 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में SIR सुनवाई के दौरान नेताजी बॉयज़ हाई स्कूल में शामिल होने पहुंचे 77 वर्षीय बुजुर्ग हिमांशु मोहन दास अचानक अस्वस्थ हो गए।
जानकारी के अनुसार, हिमांशु मोहन दास लंबे समय तक अरुणाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2007 में वे सिलीगुड़ी आकर स्थायी रूप से रहने लगे। काम के सिलसिले में लंबे समय तक दूसरे राज्य में रहने के कारण वर्ष 2002 की इस राज्य की मतदाता सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। इसी वजह से उन्हें SIR सुनवाई के लिए बुलाया गया था।
सोमवार को सुनवाई के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय पार्षद, अधिकारी और आम लोगों ने मानवीय पहल करते हुए उनकी मदद की।
इस मामले पर हिमांशु मोहन दास की बेटी चैताली दास बनिक ने बताया कि सुनवाई के दौरान उनके पिता अस्वस्थ हो गए थे। उस समय सभी ने मानवता का परिचय दिया, हालांकि सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। उन्होंने सुझाव दिया कि जो लोग अस्वस्थ है, उनके लिए घर जाकर सुनवाई की व्यवस्था की जानी चाहिए।
वहीं, सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 20 की पार्षद अभया बोस ने कहा कि SIR सुनवाई प्रक्रिया में कई लोग परेशान हो रहे हैं। एक 77 वर्षीय बुजुर्ग को सुनवाई के लिए बुलाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आज हिमांशु मोहन दास के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
