नक्सलबाड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के एक ही परिवार के अनाथ तीन बच्चों के सहायता के लिए पूर्व विधायक व कांग्रेस पार्टी के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार आगे आए हैं।
बताया गया की कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्या होने के कारण बच्चों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसी के मद्देनजर उक्त तीनों बच्चों के लिए आज पूर्व विधायक ने खाद्य सामग्रियां सौंपी। इस दौरान उन्होंने बच्चों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।