सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। आनंदमयी कालीबाड़ी ने चाय बागान के श्रमिकों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। रविवार को आनंदमयी कालीबाड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी हातीघिसा चाय बागान के श्रमिकों को 400 साड़ियां और 400 कंबल सौंपे गये है।
इस संबंध में आनंदमयी कालीबाड़ी के सचिव भास्कर विश्वास ने कहा कि आनंदमयी कालीबाड़ी हमेशा सामाजिक कार्य करती है। इस बार उन्होंने शहर से दूर चाय बागान के श्रमिकों पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में भी जरूरतमंद चाय श्रमिकों की मदद करना जारी रखेंगे।