सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल(नि.सं.)। लॉकडाउन में लोगों का जीवन थम सा गया है। जिस वजह लोगों में भोजन की कमी भी उत्पन्न हो गयी है। इसी को ध्यान में रखते हुए आनंदमयी कालीबाड़ी समिति ने जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
समिति के महासचिव भास्कर विश्वास ने कहा कि अप्रैल 7 तारीख से हर दिन लगभग डेढ़ से दो हजार जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वार्डों के स्वयंसेवी संस्था रोजाना मंदिर से भोजन लेकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक हर जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया जायेगा।