अनंत दास की मौत का कौन जिम्मेदार? बेलगाम वाहनों की रफ्तार या उचित लाइट व्यवस्था की कमी…

सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। एक डंपर चालक की लापरवाही के कारण एक हंसते-खेलते परिवार में मातम पसर गया है। बीते कल बागडोगरा के गोसाईपुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए चालक को लगभग 1 किमी तक घसीटता ले गया। इस हादसे में बाइक चालक अनंत दास की दर्दनाक मौत हो गयी। अनंत दास का पूरा परिवार उनके घर लौटने के इंतजार में बैठे थे। लेकिन रात करीब 1 बजे के आसपास अनंत दास के बेटे को फोन पर पता चला कि सड़क हादसे में उनके पिता की मौत हो गई है।


एक तरफ इस खबर से परिवार वालों पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ पूरे इलाके में मातम छा गया है। आज शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार किया। लोगों का कहना है कि गोसाईपूर के रास्ते में दो टर्निंग प्वाइंट है, जो काफी खतरनाक है। वहीं रात के अंधेरे में यहां लाइट भी नही रहती है। जो हादसे को खुलेआम न्योता दे रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए इन दोनों खतरनाक टर्निंग प्वाइंट को बंद करने और ट्रैफिक पुलिस एवं लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है।

गौरतलब है कि बीती रात गोसाईपुर के पास घर लौटने के क्रम में अनंत दास की बाइक को पिछे से एक बेलगाम डंपर ने टक्कर मार दिया था। इस दौरान अनंत दास डंपर के नीचे फंस गये और इसी स्थिति में डंपर चालक ने बाइक व चालक को लगभग 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। इधर, उत्तरबंग विश्वविद्यालय के 1 नंबर गेट के सामने अनंत दास गिर गये। इस घटना में उनकी मौत हो गयी। दूसरी तरफ, विश्वविद्यालय के 2 नंबर गेट के सामने बाइक और डंपर में आग लग गई। वहीं, घटना की जाचं में जुटी बागडोगरा पुलिस ने डंपर के खलासी ब्रिज किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस चालक की तलाश पुलिस कर रही है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *