राजगंज, 27 मई (नि.सं.)। मंगलवार पूरी रात हुई बारिश एवं आंधी-तूफान से राजगंज ब्लाॅक के विभिन्न जगहों पर पेड़ आदि गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हुए है। बिजली के खंभे गिर जाने की वजह से कई इलाकों में बिजली परिसेवा पूरी तरह ठप हो गई है।
मंगलवार रात करीब 7 बजे बारिश एवं आंधी-तूफान शुरू हुई। जिसके चलते फूलबाड़ी, माझीयाली, सन्न्यासीकाटा, पानीकौरी ग्राम पंचायत इलाका समेत ब्लाॅक के विभिन्न स्थानों में पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये। फूलबाड़ी के पूर्व धनतला के कई परिवारों के घर क्षतिग्रस्त होने के कारण वे लोग बेघर हो गये है। वहीं, विभिन्न इलाकों में बिजली परिसेवा ठप हो गयी है।
आज सुबह से बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली परिसेवा को स्वाभाविक करने के लिये मैदान में उतरे है। ग्राम पंचायत की ओर से क्षतिग्रस्त परिवारों को मुआवजा देने की आश्वासन दी गयी है।