जलपाईगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)। आंधी-तूफान से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने जा रहे जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय को रोकने का आरोप पुलिस के खिलाफ उठे है। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती भी थे।
बताया गया है कि सोमवार को हुई बारिश एवं आंधी-तूफान से मयनागुड़ी ब्लॉक के कई इलाके क्षतिग्रस्त हुए है। बुधवार को क्षतिग्रस्त परिवारों की मदद करने और इलाकोें का जायजा लेने के लिये सांसद जलपाईगुड़ी से मयनागुड़ी जा रहे थे।
आरोप है कि पुलिस ने तीस्ता ब्रिज इलाके में सांसद के वाहन को रोका दिया। सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष को पुलिस ने कई घंटों तक रोक कर रखा।
सांसद जयंत राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तूफान-प्रभावित इलाकों से बहुत सारे लोग फोन कर रहे थे। वे लोग काफी समस्या में है। जब मैं उन लोगों से मुलकात करने के लिये जा रहा था, तभी पुलिस ने हमे रोक दिया।