सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। आलिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अनीस खान की हत्या के विरोध में सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया है। उल्लेखनीय है कि आमता में आलिया विश्वविद्यालय के लड़ाकु छात्र नेता अनीस खान की शुक्रवार देर रात रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर शनिवार रात से ही राज्य के कई शहरों में कोहराम मचा हुआ है।
आज एसएफआई राज्य जिला कमिटी के निर्देश पर दार्जिलिंग जिला एसएफआई कमिटी की ओर से अनिल विश्वास भवन से एक विरोध रैली निकाली गई। एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी के सदस्यों ने विनस मोड़ पर प्लैकार्ड लेकर धरना प्रदर्शन किया।
इस संबंध में एसएफआई के दार्जिलिंग जिला कमिटी के सचिव अंकित दे ने कहा कि घटना की उचित जांच होनी चाहिए। राज्य पुलिस प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए केंद्रीय एजेंसी से इस घटना की जांच करनी होगी। जब तक इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी नहीं हो जाते तब तक एसएफआई सड़कों पर आंदोलन करते रहेंगे।
