सिलीगुड़ी, 1 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के अंतर्गत आसीघर नरेशमोड़ इलाके में अंगारीझोरा नदी पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्रशासन को इसकी भनक लगते ही अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि कई लोगों ने अंगारीझोरा नदी पर बड़े-बड़े पत्थर व बोल्डर फेंक कर अतिक्रमण कर लिया है। आरोप है कि बोल्डर फेंक कर नदी की धारा बदल दी गई है। इधर, आसीघर चौकी की पुलिस को इसकी भनक मिलते ही नदी से बोल्डर हटाने का निर्देश दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में अंगारीझोरा का गंदा पानी घर में घुस जाता है। प्रधान या पंचायत सदस्यों को बताया गया तो अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। बारिश के पानी को अंदर जाने से रोकने के लिए बोल्डर डाला गया है।
इस संबंध में प्रधान सुधा सिंह चटर्जी ने कहा की नदी में पत्थर फेंक कर अतिक्रमण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन की नजर पड़ते ही अवैध कब्जे को हटाने का आदेश दिया गया है।