सिलीगुड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की एसओजी और माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पशु तस्करी का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर अभियान चलाकर एक मालवाहक ट्रक से 21 भैंसें बरामद की गई। ट्रक में पशुओं के परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इस मामले में चालक और सहचालक मोहम्मद जाहांगीर और मोहम्मद मुर्तजा को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
