सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। आलिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनीस खान की हत्या के दोषियों को गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग में रविवार को डीवाईएफआई डाबग्राम दक्षिण लोकल कमेटी ने आशीघर चौकी के सामने धरना प्रदर्शन किया।
इस संबंध में डीवाईएफआई डाबग्राम दक्षिण लोकल कमेटी के सदस्य ने कहा, अनीस खान की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर उसका आंदोलन जारी रहेगा। जब तक दोषियों की सजा नहीं दी जाएगी उनका आंदोलन रुकने वाला नहीं है। अन्यथा, आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।