बानरहाट, ,19 फरवरी (नि.सं.)। अनियंत्रित होकर अंडों से लदी एक पिकअप वैन राजकीय सड़क के किनारे पलट गई।यह घटना आज बिन्नागुड़ी-बानरहाटगामी राजकीय सड़क पर घटी है। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को बरामद कर बानरहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये। स्थानीय सूत्रों के अनुसार अंडों से भरी पिकअप वैन धूपगुड़ी की ओर जा रही थी। तभी बानरहाट हिंदी कॉलेज के सामने स्टीयरिंग लॉक की वजह से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी।