सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के नौकाघाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक गेहूं लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है। बताया गया है कि आज सुबह नौकाघाट मोड़ पर अचानक उक्त ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
दूसरी ओर, स्थानीय लोगोें ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक में पश्चिम बंगाल और झारखंड के नंबर प्लेट हैं।
हालांकि, पुलिस ट्रक में दो नंबर प्लेट के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल एनजेपी पुलिस ने ट्रक चालक मोफिदुल मोहम्मद और ट्रक के मालिक रंजीत पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।