नक्सलबाड़ी,8 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के पास एशियन हाईवे- 2 पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं, इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल ट्रक चालक को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में लेकर गये। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।