फूलबाड़ी,13 अप्रैल (नि.सं.)। अनियंत्रित होकर माल से भरा एक ट्रेलर सड़क के किनारे जलाशय में पलट गया। यह घटना आज सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना आज सुबह करीब छह बजे हुई। यह ट्रेलर दुर्गापुर से लोहे की रॉड लेकर असम जा रहा था। तभी फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सड़क के किनारे जलाशय में पलट गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को बरामद किया।पूलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।