खोरीबाड़ी,8 मार्च (नि.सं.)। घोषपुकुर खोरीबाड़ी राजकीय सड़क के कल्याणपुर इलाके में एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। घायलों के नाम अमित जयसवाल,माला जयसवाल,अर्पिता जयसवाल,मिमी जयसवाल और मनस्बी चौधरी है। ये सभी बिहार के मोतिहारी के निवासी है।
बताया गया है कि शनिवार को सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के बाद परिवार के सदस्य खोरीबाड़ी के रास्ते बिहार जा रहे थे। तभी कल्याणपुर में चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बरामद कर खोरीबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर, घटना की सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।