अलीपुरद्वार,17अप्रैल (नि.सं.)। अनियंत्रित होकर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आम लोग एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। बताया गया है कि अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम जोराई राजकीय सड़क के बारोबिशा के बनियाबाड़ी इलाके में एक डंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्थानीय निवासी रंजीत बर्मन ने कहा कि ये वाहनों इतनी खतरनाक हैं कि इनसे सड़क पर यातायात में परेशानी हो रही है।ये वाहन किसी नियम का पालन नहीं करते। भाजपा जिला सचिव बिप्लब दास ने कहा कि ये डंपर नियमों का पालन नहीं करते हैं। अवोर लोड बालू और पत्थर लादकर खलासी से वाहन चलवाते है।