सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन संलग्न सड़क पर अवैध रूप से बड़े-बड़े ट्रकों को खड़ा किया गया है। इसके चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एनजेपी स्टेशन पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टेशन है। इस सड़क से काफी लोग यातायात करते हैं।
स्टेशन संलग्न सड़कों की हालत बदहाल है। इसके बावजूद भी रेवले प्रबंधन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, राहगीरों को नई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।स्टेशन के पास एक ट्रक स्टैंड है। वर्तमान ट्रक स्टैंड की जर्जर हालत के कारण ट्रकों को वहां रखा जा रहा है।इसके चलते बाध्य होकर चालकों को अवैध रूप से सड़क पर ट्रकों को रखना पड़ रहा है।
राष्ट्रवादी एनजेपी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि दो बार रेलवे प्रबंधन से मिलने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश में ट्रक स्टैंड में पानी भर जाता है। वहां ट्रकों को रखने को लेकर एक समस्या हो रही है।
जिसके चलते बाध्य होकर ट्रकों को सड़क पर खड़ा करना पड़ रहा है। वहीं, आईएनटीटयूसी के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय ने कहा कि वह अपनी पहल पर संस्कार का काम किया है।