सिलीगुड़ी, 5 अगस्त (नि.सं.)। अंजुमन खिदमत-ए-खल्क की तरफ से पीडब्लूड़ी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी हालदार को आज एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के सदस्यों ने कहा कि कर्बला एक मुस्लिम समाज का धार्मिय स्थल है। जहां लोग ईद का नमाज, बकरीद ईद का नमाज सहित सवई बारात होता है।
इस दौरान सुबह से लेकर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां तक की जनाजे को ट्रक या गाड़ियों से कर्बला तक ले जाने में भी समस्या हो रही है। इसकी वजह फ्लाईओवर का निर्माण है।
फ्लाईओवर के निर्माण से कर्बला के प्रवेश द्वार बंद होते जा रहे है। जिस वजह से काफी ज्यादा दिक्कत परेशानियों का सामना करना पर रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर पीडब्ल्यूडी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी हालदार को एक ज्ञापन सौंपा गया है।