सिलीगुड़ी, 7 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी इलाके में एक सोने की दुकान में लगे सीसीटीवी में एक महिला का अनोखे तरीके से सोना चोरी करने का मामला सामने आया है।इस चोरी की घटना ने पूरे नक्सलबाड़ी इलाके के बड़े-बड़े सोने के दुकान मालिकों के होश उड़ा दिए है।
वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक महिला सोने का आभूषण खरीद रही है। दुकानदार उसे नाक में पहनने वाले सोने का आभूषण दिखा रहे है। तभी अचानक उक्त महिला ने दुकानदार के आंखों में धूल झोंक कर सोने के नाक की बाली को मुंह के अंदर डाल ली। हालांकि, इस दौरान भी दुकानदार कुछ समझ नहीं पाया। वहीं, महिला आराम से दुकान से निकल गयी।
इस बीच जब दुकानदार को पता चला कि नाक में पहनने वाले दो सोने के आभूषण गायब है तब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज खंगालते ही दुकानदार के होश उड़ गए, जहां साफ दिख रही थी कि उक्त महिल आभूषण देखते वक्त दो बार मुंह में कुछ डाल रही थी। जो गायब हुआ दो आभूषण है। इसके बाद दुकानदार ने उक्त महिला का खोजबीन शुरू किया पर बहुत लेट हो चुकी थी।
इसके बाद दुकानदार ने नक्सलबाड़ी पुलिस को इसकी खबर दी। फिलहाल नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर रख कर छानबीन शुरू कर दी है।