सिलीगुड़ी, 3 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना सामने आई है। इस हादसे में महिला सहित 2 घायल हो गए है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ईस्टर्न बाईपास के ठाकुरनगर इलाके में दोपहर के समय एक नाबालिग तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा था। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क से गुजर रही एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार नाबालिग और महिला दोनों सड़क किनारे जा गिरे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को बचाकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाबालिगों के हाथ में इस तरह वाहन सौंपने के कारण ही बार-बार ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है।
उनका कहना है कि यदि अभिभावक अब भी सतर्क नहीं हुए और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देते रहे, तो भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
