अलीपुरद्वार, 22 अक्टूबर (नि.सं.)। भारत-भूटान सीमा पर जयगांव के त्रिवेणीटोल इलाके से जयगांव पुलिस ने एक महिला सहित चार अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 350 ग्राम ब्राउन शुगर और एक लग्जरी एसयूवी बरामद की गई है।
आरोपियों के नाम कर्मा शेर्पा, सोनम शेर्पा, रमेश लामा और शिव कुमार दर्जी है।ये सभी जयगांव के निवासी है। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता चला कि रमेश लामा ड्रग तस्करी मामले में मुख्य आरोपी है।उसका वाहन का इस्तेमाल तस्करी की घटना में किया गया था।
आरोपी रमेश ने कहा कि उसने भूटान में तस्करी करने के लिए उक्त ब्राउन शुगर को सिलीगुड़ी और मालदा से खरीदी था।बुधवार रात को कर्मा शेर्पा ब्राउन शुगर बेचने के लिए त्रिवेणीटोल इलाके में आया था।
तभी पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया। बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य आठ लाख रुपये बताये गये है।