खोरीबाड़ी, 26 जून (नि.सं.)। खोरीबाड़ी पुलिस की ओर से अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। नशा निरोधक दिवस के मौके पर खोरीबाड़ी थाने के ओसी सुमन कल्याण सरकार के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा संलग्न पानीटंकी के विभिन्न इलाकों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली के तहत नशा को जड़ से मिटाने का आह्वान किया। इस जागरूकता रैली में खोरीबाड़ी थाने के ओसी सुमन कल्याण सरकार के अलावा पानीटंकी पीपी इंचार्ज अनूप वैध, पुलिसकर्मी, सिविक वॉलंटियर्स सहित अन्य लोग शामिल थे।