खोरीबाड़ी, 27 जनवरी(नि.सं.)। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि की सिंचाई के लिए लगाए गए ट्रांसमीटर को रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना खोरीबाड़ी के पाटाराम जोत इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, इलाके में लगभग 10 एकड़ कृषि भूमि में बिजली के माध्यम से सिंचाई की जाती है। इसी उद्देश्य से बिजली विभाग की ओर से ट्रांसमीटर लगाया गया था। आरोप है कि देर रात बदमाशों ने ट्रांसमीटर तोड़कर उस पर लगे कई सामान चोरी कर लिए। इसके चलते फिलहाल पूरे इलाके में सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।
स्थानीय किसान निर्मल बर्मन ने बताया कि कल शाम तक सिंचाई की गई थी, लेकिन आज अचानक यह स्थिति सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाने की पुलिस और खोरीबाड़ी विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रांसमीटर से कई सामान चोरी हो जाने के कारण सेवा बहाल करने में समय लगेगा। विद्युत वितरण विभाग के मैनेजर विश्वजीत दत्त ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।
