सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एंटी लेप्रोसी अभियान का आयोजन किया गया। डिपार्टमेंटल हेल्थ एंड वेस्ट बंगाल विभाग की ओर से महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल 30 जनवरी को सिलीगुड़ी में एंटी लेप्रोसी अभियान किया जाता है।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के स्कूल हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सिलीगुड़ी के कई स्कूलों को लेकर ऑनलाइन चित्राकंन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
सिलीगुड़ी नगर निगम एरिया के स्कूल हेल्थ मेडिकल अधिकारी डाॅक्टर एसपी दे ने कहा कि हर साल वे लोग आज के दिन विभिन्न कार्यक्रम करते हैं।आज इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के 4 हाईस्कूूलों और 4 प्राथमिक स्कूलों ने हिस्सा लिया।