सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद सिलीगुड़ी में एसएफआई की ओर से नकुलदाना और बतासा वितरित किया गया।
आज संगठन के सदस्यों ने हाशमी चौक पर नकुलदाना और बतासा बांटा। इस दौरान सदस्यों ने प्रचार किया कि गायें अब से सुरक्षित रहेंगी। चोरी का कोई डर नहीं है। क्योंकि अनुब्रत मंडल पकड़ा गया है।