सिलीगुड़ी,5 अगस्त(नि.सं.)। अनुमोदन के बिना ही उत्तरबंग विश्वविद्यालय का लॉ विभाग चल रहा है। 2011 से बिना अनुमोदन के ही लॉ विभाग चल रहा है। बार काउंसिल की अनुमोदन की मांग में आज लॉ विभाग के विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
हाल ही में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के लॉ विभाग का एक विद्यार्थी बिहार बार काउंसिल में दाखिला लेने के दौरान फंस गया। बार काउंसिल की अनुमोदन के बिना विश्वविद्यालय में लॉ विभाग चलाने को लेकर उक्त विद्यार्थी ने जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में विश्वविद्यालय के खिलाफ मामला दायर किया है। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पूरे उत्तर बंगाल के गरीब घरों के छात्र यहां पढ़ रहे हैं और विश्वविद्यालय अपने मनमर्जी से चल रहा है।
जल्द काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी की मांग में लॉ विभाग के विद्यार्थियों ने उत्तरबंग विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व रजिस्ट्रार का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. देवाशीष दत्त ने कहा कि पूरा मामला न्यायिक जांच के अधीन है। लॉ विभाग का पढ़ाई चलाया जाएगा इसका पत्र मिल गया है। उन्होंने कहा कि लॉ विभाग को बार काउंसिल की सहमति से चलाने का प्रयास किया जा रहा है।