सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। गरीब लोग 10 रुपये में चावल, दाल और सब्जी साथ भोजन कर सकते हैं।दार्जिलिंग के पूर्व जिलाशासक सौमित्र मोहन के इस योजना को वास्तविक रूप देने के लिये पर्यटन मंत्री गौतम देव तत्पर हुए है।
आज मंत्री गौतम देव ने दार्जिलिंग के वर्तमान जिलाशासक शशांक सेठी के साथ मैनक टूरिस्ट लॉज में एक बैठक की। इस बैठक में सौमित्र मोहन की ‘अन्नपूर्णा’ योजना को लेकर चर्चा की गयी।
इसके माध्यम से गरीब लोगों को खाना खिलाया जायेगा। इस योजना के लिये जंक्शन में दो मकान भी देखे गए।यहां कम्युनिटी किचन खुलेंगे।मंत्री गौतम देब ने कहा कि वह निजी समाजसेवी संस्थाओं के साथ व सब्सिडी से ‘अन्नपूर्णा’ योजना को लागू करना चाहते है।