राजगंज,8 अप्रैल (नि.सं.)। अन्वेषा मोदक ने राजगंज के हावड़ा साउथ प्वाइंट हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन होम में लगभग 41 दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। आज अन्वेषा ने होम के छोटे-छोटे बच्चों के साथ केक काटकर, चॉकलेट, गुब्बारे, कॉपी, पेन और खाने के पैकेट देकर अपना जन्मदिन मनाया।
इस संबंध में अन्वेषा मोदक ने कहा कि आज मेरा 20वां जन्मदिन है। हर साल दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाती हूं,लेकिन इस साल परिवार के साथ इन छोटे भाई-बहनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उनके साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा है। मैं भविष्य में भी उनके साथ अपना जन्मदिन इसी तरह मनाना चाहती हूं।