नक्सलबाड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मनीराम अंचल के ढकना कॉलोनी में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से एक योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य पार्टियों को छोड़कर लगभग 300 लोगों ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
सभी को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमर सिंहा, प्रखंड अध्यक्ष पृथ्वीस राय, अंचल अध्यक्ष भानु बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।