खोरीबाड़ी,2 फरवरी (नि.सं.)। भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की ओर से फूलबाड़ी चाय बागान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई परिवार भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन में शामिल हुए है।
इस अवसर पर बीटीडब्लूयू सेंट्रल कमिटी सचिव उमा शंकर दुबे, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष नवनीत झा, नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष जेम्स खाल्को, फूलबाड़ी अध्यक्ष बत्ती मुंडा, विष्णु गौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जानकारी देते हुए बीटीडब्लूयू खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष नवनीत झा ने बताया फूलबाड़ी चाय बागान में आयोजित कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर करीब 150 परिवार बीटीडब्लूयू में शामिल हुए।