सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 1 नंबर फूलबाड़ी अंचल के अंबिकानगर शांतिपाड़ा इलाके में अन्य पार्टियों छोड़कर 200 परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने नए सदस्यों को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक, 1 नंबर अंचल अध्यक्ष मोहम्मद अहिद, अचंल प्रधान नमिता कराती, गौतम गोस्वामी समेत कई अन्य तृणमूल कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।