सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)।पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद करते हुए अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अपहरण के मामले में एनजेपी पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में दो तृणमूल कार्यकर्ता भी शामिल है।
वहीं, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष और तृणमूल युवा अध्यक्ष कुंतल राय आज युवक के परिवार वालों से मिलने भक्तिनगर स्थित युवक के घर पहुंचे, जहां सभानेत्री ने युवक के पिता, मां, दादी व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
ज्ञात हो कि गत 13 जनवरी को भक्तिनगर इलाके के एक युवक को रतन पाल, तपन दास और राजा सिंह ने अपहरण कर लिया था। रतन पाल, तपन दास 24 नंबर वार्ड में तृणमूल कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते थेे। हालांकि, तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि वे पार्टी के किसी भी पद पर नहीं थे। कई लोग पार्टी की छत्रछाया में रहना चाहते हैं।