अपहरण या साजिश ? सालुगाड़ा से अपहृत व्यक्ति कुछ घंटों के भीतर बीरपाड़ा से बरामद

सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बीते कल शाम बंदूक की नोंक पर एक व्यक्ति की अपहरण मामले की असली सच्चाई अब सामने आ गयी है। वहीं, अपहरण हुए व्यक्ति को भक्ति नगर थाना पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने एक-एक कर सारी सच्चाई सामने लाकर रख दी है। व्यक्ति का नाम रोहतास कुमार सिंह है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें बंदूक की नोंक पर नहीं बल्कि, किसी धारदार हथियार से सिर के पीछे वार किया गया था। फिर अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने आगे बताया कि बीते कल उन्हें उत्तम सिंह नामक एक व्यक्ति का फोन आया था। जहां उत्तम सिंह ने उन्हें एक व्यक्ति को जमीन दिखाने की बात कही थी।


इसके बाद शाम करीब 4 बजे रोहतास उत्तम सिंह द्वारा भेजे गये व्यक्ति को जमीन दिखाने घर से निकले थे। वहीं, सालुगाड़ा आकाशवाणी के पास जमीन दिखाने के दौरान 5 लोगों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उन्हें बीरपाड़ा के तीन अलग-अलग जगह रखा गया। आखिरकार भक्ति नगर थाना की पुलिस की तत्परता से एवं बीरपाड़ा थाना की पुलिस की मदद से अपहरण हुए रोहतास कुमार सिंह को कुछ घाटों के भीतर बरामद कर आज सुबह 5 बजे सिलीगुड़ी लाया गया है। गौरतलब है कि बीते कल भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालुगाड़ा आकाशवाणी के पास जमीन दिखाने के नाम पर रोहतास कुमार सिंह का बंदूक के नोक पर अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी थी।

वहीं, इस घटना के बाद भक्ति नगर थाना की पुलिस पर दबाव काफी बढ़ गया था। इधर, त्वरित करवाई करते हुए जांच में जुटी भक्ति नगर थाना पुलिस ने सालुगाड़ा के पास से लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें बंदूक की नोक पर अपहरण वाली बात की पुष्टि नही हुई। जांच के दौरान आखिरकर पुलिस ने रोहतास कुमार सिंह को बरामद कर लिया। इस बीच पुलिस के उच्च पदस्त अधिकारी के अनुसार इस अपहरण कांड के पिछे कुछ अनकही कहानी जुड़ी हुई है। जिससे पर्दा उठाने के लिये पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *