सिलीगुड़ी,8 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में खुलेआम दबंगई चल रही है। पुरानी रंजिश को लेकर अब सीधे अपहरण कर लिया जा रहा है। इसके बाद फिरौती भी मांगी जा रही है। जी हां, सिलीगुड़ी के आशीघर चौकी अंतर्गत भावेश मोड़ इलाके से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार गत सोमवार देर रात भावेश मोड़ इलाके में एक पान की दुकान पर अविनाश पंडित नामक एक युवक बैठा था। तभी एक स्कूटी पर दो बदमाश आए और जबरन अविनाश पंडित का अपहरण कर ले गए। आरोप है कि घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने देर रात युवक के मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया और 1 लाख रूपये की फिरौती की मांगी की। जिसके बाद युवक के पिता बेटे को वापस लाने के लिए एक लाख रूपए लेकर अपहरणकर्ताओं द्वारा बताए गए एड्रेस पर पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस भी घात लगाकर पहले से ही बैठी थी। कई घंटे तक इस अपहरण का नाटक चलने के बाद आखिरकार पुलिस अविनाश पंडित को सही सलामत एनजेपी इलाके से बरामद करने में सफल रही।
वहीं, घटना के 24 घंटे के अंदर आशीघर चौकी और एनजेपी थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए अविनाश पंडित के अपहरण के आरोप में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम पिंटू मंडल, राहुल राय, सुजन कुंडू, हार्दिक कुमार और रोशन लामजादे है। इन आरोपियों में हार्दिक कुमार गुजरात और रोशन लामजादे नेपाल हा रहने वाला है। बाकी के तीन आरोपी सिलीगुड़ी के अलग-अलग हिस्से के रहने वाले बताये गये है।
इस विषय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि अपहरण का एक मामला सामने आया है। लेकिन अपहरण के पीछे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। अपहरण हुए युवक अविनाश पंडित पुलिस को पूरी तरीके से बयान नहीं दे पाया है। फिलहाल इस अपहरण कांड में पांच लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।पुलिस, आगे की जांच कर रही है।