अपहरण की जांच के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने की गैरकानूनी ऑनलाइन जुआ के अड्डे का पर्दाफाश, 17 गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 24 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक अपहरण मामले की जांच करते हुए ऑनलाइन माध्यम से गैरकानूनी तरीके से चल रहे जुआ का खुलासा की है। वहीं, इससे जुड़े गिरोह के 17 लोगों को गिरफ्तार की है। यह सभी सिलीगुड़ी में एक किराए के फ्लैट से गैर कानूनी तरीके से जुआ चला रहे थे।  


सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने आज पत्रकार सम्मलेन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर को बिहार के सहरसा की पुलिस ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन से एक युवक के अपहरण मामले को लेकर संपर्क किया था। जिसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ईस्ट जोन एसीपी शुवेन्द्र कुमार भक्तिनगर थाना के आईसी अमरेश सिंह को इस मामले को सौंपा गया। जिसकी जांच के दौरान टीम ने 41 नंबर वार्ड अंतर्गत एक फ्लैट में रेड करती है। रेड के दौरान फ्लैट के अंदर पहुंचने पर पुलिस को कुछ गैर कानूनी काम होने का संदेह होता है। जिसके बाद प्राथमिक जांच में सामने आता है कि उक्त घर से “स्काई एक्सचेंज” नाम की आईडी से गैर कानूनी रूप से ऑनलाइन जुआ चलाया जा रहा है। इसके बाद क़ानूनी प्रर्किया के तहत कार्रवाई करते 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, फ्लैट से दो लैपटॉप और 17 मोबाइल फोन जब्त भी किये गए है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम विपिन सिंह, मुहम्मद शहीद, अंकित कुमार, पप्पू सिंह, दीपक कुमार, बिक्की पटेल, विकास सिंह, अंकित मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, निभास कुमार, चुनु कुमार, दिवाकर कुमार, मयंक सेठी और हेमंत है।

अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि बिहार के सहरसा के रहने वाले राकेश कुमार का अपहरण नहीं हुआ था। दरअसल युवक ने अपने परिवार वालों को झूठ बोला था। अपहरण मामले के पीछे ऑनलाइन जुआ था। इस मामले में गिरफ्तार अधिकतर आरोपी बीटेक और एमटेक जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त किये हुए है। जिनमें ज्यादातर बिहार के निवासी है। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन जुआ का मुख्य मास्टरमाइंड संभवत दिल्ली में रहता है। पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *