सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। पश्चिमबंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति व सिलीगुड़ी शिक्षा जिला की ओर से माटीगाड़ा ब्लॉक के शिवमंदिर के अठारोखाई अंचल के शिक्षक – शिक्षिकाएं, शिक्षाकर्मी और अध्यापक-अध्यापिका की सहायता से आज माटीगाड़ा ‘मातृछाया ब्लाइंड स्कूल’ और ‘आपनाघर’ वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है।
आज दोनों प्रतिष्टनो में 3 बोरा चावल, 10 किलो दाल, 60 किलो आलू, 16 किलो सरसों का तेल,50 किलो सब्जी और दो किलो सोयाबीन दिये गये है। इसके अलावा माटीगाड़ा ब्लॉक के शिव मंदिर के अठारोखाई अंचल के लगभग 700 जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां भी वितरित किये गये।