सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी से हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ने वाली है। ये दोनों ट्रेनें करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। आज इसका ट्रायल रन पूरा हो गया है।
सबसे पहले एनजेपी-हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कम गति से चलाया गया। फिर वंदे भारत ट्रेन अपनी रफ्तार से दौड़ेगी। एनजेपी से मालदा तक हाई स्पीड लाइन का काम पूरा हो गया और आज इसका ट्रायल रन किया गया।आज सुबह इंजन के साथ 26 कोच की एक विशेष ट्रेन एनजेपी से मालदा के लिए रवाना हुई। हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन के ट्रायल रन के लिए रेलवे द्वारा विशेष सावधानी बरती गई।