सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। तूफान अम्फान से दक्षिण बंगाल पूरी तरह तबाह हो गया है। स्थिति को सामान्य करने के लिए वन विभाग की विशेष प्रशिक्षित टीम को उत्तर बंगाल से भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार इस टीम को चार भागों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम में 6 वनकर्मी है, जिसमेें कुल 25 वनकर्मी है। यह सभी आपदा मुकाबले में कुशल हैं। रविवार की सुबह उक्त टीम दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ डिवीजन से कोलकाता के लिए रवाना हुई है। दार्जिलिंग डिवीजन के सहायक वाइल्ड लाइफ वार्डन जयंत मंडल ने कहा कि अम्फान ने कोलकाता सहित आस-पास के क्षेत्रों को तबाह कर दिया है। विभिन्न सड़कों पर पेड़ गिरे है।
इस परिस्थिति को संभालने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 25 लोगों की एक विशेष टीम कोलकाता और आस-पास के जिलों में भेजी गई है। आज दार्जिलिंग डिवीजन, कर्सियांग डिवीजन और बैकुंठपुर डिवीजन के वन कर्मचारियों को कोलकाता भेजा जा रहा है।