सिलीगुड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के नाम सूरज छेत्री, सजल राय, सुजीत तमांग, अनिल शर्मा, कृष लिम्बू और अनमोल तमांग है। ये सभी अपराधी सिलीगुड़ी और सिक्किम के रहने वाले है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती देर रात को ये 6 युवक थाना अंतर्गत हिमाचल कॉलोनी में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। इससे पहले कि से सभी अपना मंसूबों में कामयाब हो पाते। उससे पहले ही प्रधान नगर थाना की पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आज सभी अपराधियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
