अपराजिता विधेयक को कानून बनाने की मांग में तृणमूल महिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 4 जनवरी(नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला कांग्रेस ने अपराजिता विधेयक को लागू करने की मांग में सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली गई। शनिवार दोपहर को सिलीगुड़ी के महात्मा गांधी मोड़ से उक्त रैली निकाली गई और हाशमी चौक पर जाकर संपन्न हुई।


इस रैली में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 3 सितंबर को राज्य विधानसभा में अपराजिता विधेयक पारित किया था।

हालांकि,चार महीने बाद भी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर न होने के कारण यह बिल अभी तक कानून नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बिल को तुरंत पारित नहीं किया गया तो बृहद आंदोलन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasicasibomcasibom 726casibomOnwincasibom girişcasibombaywingrandpashabet girişholiganbetjojobet girişbets10onwin girişcasibom