सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। आर्य समिति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज आर्य समिति के हॉलघर में सदस्यों ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। इस साल आर्य समिति का 75वां वर्ष हुआ है।
इस वर्ष के उपलक्ष्य में समिति के सदस्यों ने वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। 29, 30 अप्रैल व 1 मई को समिति के हॉलघर में उक्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगया। सिलीगुड़ी क्विज क्लब के सहयोग से आर्य समिति के हॉलघर में उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को लेकर क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगा।
इस दौरान संस्था के प्रधान तथा मेयर गौतम देव,सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, 4 नंबर बोरो चेयरमैन जयंत साहा, 27 वार्ड पार्षद प्रशांत चक्रवर्ती, आर्य समिति के सचिव राणा दे सरकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
