सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। घर में घुसकर युवती को अर्धनग्न कर पीटने के बाद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया छोड़ने के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना कुछ दिन आगे की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि माटीगाड़ा में कुछ लोगों पर एक युवती की पिटाई करने का आरोप लगा था। इसके बाद पीड़ित लड़की ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बीच आरोपी ने युवती को अर्धनग्न कर पीटने वाले वीडियों को सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
इसी मामले में माटीगाड़ा पुलिस दीपशिखा तामांग और राजेश लिंबू को को गिरफ्तार किया है। एक को 12 अगस्त को और दूसरे को 15 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी ओर, साइबर क्राइम पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है जिससे वीडियो बनाया गया था। डीडी के एसीपी राजेन छेत्री ने काह कि माटीगाड़ा पुलिस ने घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है।