आर्मी में नौकरी देने के नाम पर ठगी, महिला समेत दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। आर्मी में बेरोजगार युवक – युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। बीते रात बागडोगरा थाने की पुलिस ने आर्मी के साथ मिलकर दोनों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय टोप्पो और राखी विश्वकर्मा है।


आरोपी महिला राखी विश्वकर्मा को बागडोगरा अंतर्गत पुटीमारी से और अजय टोप्पो को गोसाईपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में कई अहम तथ्य पुलिस के सामने आई हैं। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीने पहले सेना की खुफिया विभाग ने फौज में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने पर वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

बागडोगरा थाना पुलिस द्वारा फौज में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो और सदस्य के पकड़े जाने से सेना व खुफिया विभाग भी जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के मुताबिक बागडोगरा थाना क्षेत्र में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह काफी सक्रिय हो चला था। बागडोगरा व आस-पास स्थित चाय बागान में रहने वाले युवकों को भारतीय फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के कई मामले भी सामने आए।


बल्कि बागडोगरा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई। शिकायत की जांच में जुटी बागडोगरा थाना पुलिस ने राखी विश्वकर्मा एवं अजय टोप्पो को बीती रात गिरफ्तार किया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की। साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन एवं पूछताछ के लिए अदालत से दोनों को पुलिस रिमांड की भी मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *