सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने संयुक्त अभियान चलाकर आर्मी में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है।आरोपियों का नाम संजय कुमार (27) और अनुज कुमार (29) है।
संजय पटना और अनुज जहानाबाद बिहार का निवासी है। आरोपियों के पास से आर्मी का नियुक्त पत्र, फर्जी आई कार्ड और पांच मोबाइल बरामद की है। आज दोनों आरोपियों को प्रधान नगर थाना ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
बताया जा रहा पुलिस मामले की जांच के लिए अदालत से दोनों को रिमांड की मांग करेगी। बताया जा रहा है कि संजय और अनुज ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित कुमार को आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब तीन लाख रुपये का सौदा फाइनल की थी। जिसे संजय और अनुज अमित कुमार से लेने के लिए सालबाड़ी इलाके में पहुंचे थे। जिसकी भनक आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो को लग गई।
जिसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इसकी खबर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को दी। इसके बाद एसओजी और डीडी ने सालबाड़ी में संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को प्रधान नगर थाने को सौंप दिया।