सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच भगवान परशुराम जयंती को आरोग्य सिद्धि दिवस के रूप में मनाया है। आरोग्य सिद्धि दिवस के तहत दुर्गा सप्तशती का मंत्र पूरे देश में एक करोड़ माला एवं जरूरतमंदों को एक लाख थाली भोजन देने का संकल्प लिया गया है।
सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा की पहल पर जूम मीटिंग एप के जरिए भगवान परशुराम भगवान की पूजा अर्चना एवं आरती ऑनलाइन दिखाया गया है। वहीं विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जन कुमार शर्मा, सिलीगुड़ी चैप्टर के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, युवा अध्यक्ष अनिल सारस्वत, सचिव योगेश पारीक, मानक शर्मा, विकास खंडेलवाल, दीपक गौड, विप्र फाउंडेशन के सदस्य टोडरमल तिवारी, विप्र फाउंडेशन के जोन 7 के महामंत्री संजय शर्मा एवं अन्य सभी युवा सदस्य इस जूम ऐप के जरिए कनेक्ट होकर अपने – अपने घरों में रहकर पूजा अर्चना किए।