गाजोलडोबा में प्रवासी पक्षियों का आगमन,पर्यटकों में ख़ुशी

गाजोलडोबा,13 दिसंबर (नि.सं)। गाजोलडोबा में इन दिनों प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से माहौल जीवंत हो उठा है। पर्यटक नौका विहार के जरिए नजदीक से इन दुर्लभ और खूबसूरत पक्षियों को देख रहे है।सर्दी का मौसम शुरू होते ही देश-विदेश से आने वाले प्रवासी पक्षियों ने राजगंज के गाजोलडोबा क्षेत्र में डेरा डालना शुरू कर दिया है। तीस्ता बैराज और राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल ‘भोरेर आलो’ के आसपास इन पक्षियों की भरमार देखी जा रही है, जिससे यह इलाका और भी आकर्षक बन गया है।जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया सहित कई अन्य देशों से विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी हर साल सर्दियों में यहां आते है। इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक इन खूबसूरत पक्षियों को देखने गाजोलडोबा पहुंचते है। पर्यटक नौका विहार के जरिए भी इन पक्षियों का दीदार कर रहे है, जिससे उनका अनुभव और रोमांचक हो रहा है।


नौका चालक ही यहां पर्यटकों के लिए गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल पक्षियों को करीब से दिखाते हैं, बल्कि उनकी प्रजाति और नाम की जानकारी भी देते हैं। इससे पर्यटक प्रकृति के साथ-साथ पक्षी-जगत के बारे में भी जानकारियां हासिल कर पा रहे है।

नौका चालकों का कहना है कि सर्दी शुरू होते ही गाजोलडोबा में प्रवासी पक्षियों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। पर्यटक नौका विहार के जरिए नजदीक से इन दुर्लभ और खूबसूरत पक्षियों को देख रहे है। इन्हें देखकर पर्यटक बेहद खुश होते है। पक्षियों की बढ़ती आवाजाही के कारण सर्दियों में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है, जिससे स्थानीय लोगों और नौका चालकों की आमदनी में भी इजाफा होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *