आर्थिक तंगी कमजोर होने के बावजूद इरादा रहा मजबूत, मदरसा बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा में नुसरत ने लहराया परचम

राजगंज,6 जून (नि.सं.)। राजगंज की नुसरत जाहा ने मदरसा बोर्ड के माध्यमिक परीक्षा में 731 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया हैं। वो भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। लेकिन आर्थिक कमजोरी उनके सपने को पूरा करने में रोड़ा बन गई है।राजगंज के संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत बालाबाड़ी एकरामिया हाई मदरसा की छात्रा नुसरत जाहा ने माध्यमिक परीक्षा में 800 में से 731 अंक प्राप्त किए हैं। उसके पिता एक स्थानीय मस्जिद के इमाम हैं।


वह अपने पिता, माता और दो भाइयों के साथ रहती है। मस्जिद से जो रूपये कमाई होती है, उसी से उनका परिवार का गुजारा होता है। नुसरत जाहा ने कहा कि वो आगे साइंस लेकर पढ़ना चाहती है और डॉक्टर बनना चाहती है। लेकिन पिता की कमाई से पढ़ाई का खर्चा उठाना नामुमकिन है। नुसरत ने कहा कि यदि पढ़ाई के लिए मदद नहीं मिली,तो उसे कला विभाग लेकर पढ़ना होगा।

नुसरत की मां मयना खातून ने कहा कि उनकी बेटी पढ़कर भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते यह सपना पूरा नहीं हो सकता।इसलिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


दूसरी ओर, स्थानीय पंचायत सदस्य सौकत अली ने कहा कि अपनी तकलिफो को दर किनार कर नुसरत ने माध्यमिक परीक्षा में काफी अच्छा परिणाम लाया है। उस पर हमे गर्व है। उन्होंने कहा कि नुसरत की सपना को पूरा करने के वे विभिन्न संगठनों से संपर्क कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş