आर्थिक तंगी! अपने पद से इस्तीफा देकर दूसरे राज्य में काम पर जाने का किया फैसला

अलीपुरद्वार,25 जून(नि.सं.)। राजनीतिक की दुनिया देखने में काफी ग्लैमरस लगती है लेकिन यहां पर टिके रहना इतना आसान नहीं है। वैसे तो हर पार्टी के सदस्यों की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। हम लोग सोचते हैं कि एक नेता होने का मतलब बहुत सारा धन और संपत्ति का मालिक होना है, लेकिन कुछ मामलों में इसका ठीक विपरीत देखा जाता है। वैसे ही एक नेता है जिन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपने पद से इस्तीफा देकर काम के लिये दूसरे राज्य में जाने की घोषणा की है। तृणमूल के एक पंचायत सदस्य ने अभाव के कारण पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।


अलीपुरद्वार के शामुकतला के एमए पास पंचायत सदस्य अमित भट्टाचार्य ने काम की तलाश में दूसरे राज्य में जाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया लाइव पर आकर कहा कि मैं खुश होकर यह फैसला नहीं लिया हूं। मेरे पास अपने और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए इस रास्ते को चुनने के अलावा कोई विकल्प रास्ता नहीं है। उन्होंने पहले ही अपना इस्तीफा ब्लॉक प्रशासन को सौंप दिया है। हालांकि, इस्तीफा पत्र में नियमों में कुछ त्रुटियों के कारण ब्लॉक प्रशासन ने अभी तक त्याग पत्र स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने इस घटना का जिक्र अपने वीडियो मीडिया में भी किया।

अमित भट्टाचार्य ने अपने पंचायत इलाके के सभी निवासियों हाथ जोड़कर माफी मांगी है। अमित के इस वीडियो मैसेज से पहले ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लेकिन अगर आप आस-पास देखेंगे तो आपको कई जगहों पर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं।


पंचायत का सदस्य बनने के बाद कम समय में कच्चे घर से पक्के घर में तब्दील होने के कई उदाहरण सामने देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह जानने के बाद कि ऐसे पंचायत सदस्य है जो अपने भोरण-पोषण के लिए दूसरे राज्य में जाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *