सिलीगुड़ी, 28 फरवरी (नि.सं.)। समाजसेवी मदन भट्टाचार्य ने फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला के निवासी मिनती बर्मन नामक एक असहाय वृद्धा की 11 वर्षों से भरणपोषण चला रहे है। हर तीन महीने के अंदर मदन भट्टाचार्य उक्त वृद्धा के घर में जाकर उन्हें खाद्य सामग्रियां समेत कुछ जरूरी वस्तुएं देकर आते है।जो पहले अपने पति के साथ एक कारखाना में काम करती थी।लेकिन बाद में किसी कारण बस कारखाना बंद हो गया।
इसी बीच मिनती बमर्न के पति की मौत हो गई। शारीरिक अवस्था खराब होने के कारण वह अब काम नहीं कर पाती है।मिनती बर्मन की हालात की खबर समाजसेवा मदन भट्टाचार्य के पास पहुंची।जिसके बाद मदन भट्टाचार्य सहायता के लिए मिनती बर्मन के पास खड़े हुए।
शुक्रवार को मदन भट्टाचार्य मिनती बर्मन को हर प्रकार की सहायता की।मदन भट्टाचार्य ने कहा कि मिनती बर्मन जब तक जिंदा रहेगी तब तक वे उसे अपनी मां की तरह देखभाल करेंगे।यह उनका कर्तव्य है।वह मिनती बर्मन के साथ खड़े रहेगे।